विराट कोहली से अफेयर पर बोलीं तमन्ना भाटिया, ‘वह थोड़ा सा हिचकिचाहट भरा पल था’

हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा तमन्ना भाटिया ने बहुत ही कम समय में अपनी जगह बनाई है. तमन्ना ने अयान, पाइया, वीरम और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अहम किरदार निभाया है. तमन्ना अपने काम के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती है. बात अगर उनके निजी रिलेशनशिप की करी जाए तो उनका नाम हमेशा भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ जोड़ा जाता है. आपको बता दें कि इन दोनों ने साल 2012 में एक मोबाइल फोन का विज्ञापन किया था, जिसके बाद कोहली और तमन्ना की डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ा था.



विराट है सर्वश्रेष्ठ


विराट कोहली और तमन्ना दोनों ने ही इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की. हाल ही में तमन्ना भाटिया ने एक चैट शो में विराट कोहली के साथ डेटिंग अफवाहों पर अपनी सफाई दी है. तमन्ना ने बताया कि विज्ञापन की शूटिंग के बाद वह कभी विराट कोहली से नहीं मिली. तमन्ना ने कहा, ‘मेरे ख्याल से उस विज्ञापन में विराट कोहली ने सिर्फ चार शब्द कहे थे.



बस इसके बाद मेरी उनसे कभी मुलाकात या बात नहीं हुई. मगर मैं यह जरूर कहूंगी कि जिन एक्टर्स के साथ हम काम कर चुके हैं, उनमें से विराट सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं. वह थोड़ा सा हिचकिचाहत भरा पल था.’ हालांकि, तमन्ना जल्द ही महालक्ष्मी, देवी 2, साई रा नरसिम्हा रेड्डी और खामोशी सहित अन्य फिल्मों में नजर आएंगी.


Also Read: नोरा फतेही ने शेयर की सेक्सी डांस वीडियो, फैंस नहीं हटा पा रहें नजर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )