UP: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- चुनाव परिणाम आने के बाद राहुल, अखिलेश और ओवैसी भी बोलेंगे जय श्रीराम

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि साइकिल को इस बार इस तरह से भाजपा और जनता जनार्दन द्वारा पंचर किया जाएगा कि वह दोबारा कभी चल नहीं पाएगी।

राष्ट्र निर्माण में लगे हैं मोदी

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव परिणाम आने दीजिए अखिलेश राहुल और हैदराबादी ओवैसी भी जय श्री राम बोलते नजर आएंगे। प्रतापगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता के नामांकन में शामिल होने आए केशव ने नामांकन से पहले आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा में कहा कि मोदी राष्ट्र निर्माण में लगे हैं और विपक्षी उनको गाली देने में लगा है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, सोनिया-प्रियंका रहीं मौजूद

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह चुनाव किसी प्रत्याशी का नहीं, बीजेपी का नहीं बल्कि देश को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है। भाजपा के डर से राहुल ने अमेठी छोड़कर पलायन कर दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने सर्जिकल स्ट्राइक समेत कई मसलों की चर्चा करते हुए लोगों से वोट मांगा है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने किया नामांकन, स्मृति ईरानी से होगी टक्कर

उन्होंने कहा कि यूपी में 80 में 80 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। सपा-बसपा कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। कोई सीट छोड़कर के भाग रहा है कोई पार्टी छोड़कर के भाग रहा है। डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले अमेठी छोड़कर भाग गए, 2024 में रायबरेली हारने के बाद बाप की बपौती कहना छोड़ देंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )