लखनऊ: अवैध अपार्टमेंट को वैध कराने LDA कार्यालय पहुंचे BJP एमएलसी, अधिकारियों को सत्ता की हनक दिखाकर बनाने लगे दबाव

राजधानी लखनऊ में शनिवार को भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने एलडीए कार्यालय पहुंचकर अपने अवैध अपार्टमेंट को वैध करने के लिए अधिकारियों को दबाव बनाने की कोशिश की। इस दौरान बुक्कल नवाब ने कहा कि मैं भाजपा विधायक हूं, मुझे परेशान मत करो। शासन से उनकी बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का पत्र समय-समय पर आने को लेकर भड़के बुक्कल नवाब ने पूछा कि कौन है वो शासन में जो मेरी बिल्डिंग के पीछे पड़ा है?


बुक्कल नवाब की बिल्डिंग ध्वस्त करने का जारी हुआ था आदेश

ऐसे में एलडीए सचिव एमपी सिंह ने बुक्कल नवाब को नियमानुसार कार्रवाई करने का हवाला देते हुए बुधवार तक रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा एमएलसी शनिवार को प्राधिकरण में सचिव एमपी सिंह के ऑफिस पुहंचे और काम के लिए दबाव बनाने लगे। इस दौरान बुक्कल नवाब ने कहा कि वह भाजपा के विधायक हैं, उनको परेशान नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में हजारों अवैध इमारतें हैं, केवल उन्हीं की बिल्डिंग को तोड़ने की बात क्यों होती है?


Also Read: सुरेंद्र सिंह हत्याकांड: भाजपा नेता के बेटे ने कहा- राजनीतिक कारणों के चलते की गई हत्या, विरोधी नेताओं को पसंद नहीं थे पिताजी


भाजपा एमएलसी ने कहा कि वह कपाउंडिंग जमाकर के बिल्डिंग को वैध कराएंगे। वहीं, बुक्कल को दबाव बनाते देख सचिव ने अधिशासी अभियंता पीएस मिश्र से बिल्डिंग के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि शासन ने पूछा है कि बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। यह सुनते ही बुक्कल नवाब भड़क गए। उन्होंने कहा कि कौन है शासन में जो मेरे पीछे पड़ा है। आप कह रहे हैं कि तीन मीटर आगे से बिल्डिंग ध्वस्त होगी, ये कैसे संभव है।


Also Read: अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या, गांव में तनाव का माहौल


बता दें कि इससे पहले बुक्कल नवाब कमिश्नर से मिले। कमिश्नर ने सचिव एमपी सिंह से इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक, बुक्कल नवाब की खसरा संख्या ए 397 और 398, गेंदखाना हुसैनाबाद, फैसल नवाब की गेंदखाना हुसैनाबाद तथा बुक्कल के परिवार की महिला महजबीन आरा के खसरा संख्या 397 व 398 गेंदखाना हुसैनाबाद में बनी बिल्डिंग के पूरी तरह अवैध होने की पुष्टि एलडीए प्रवर्तन कोर्ट से हो चुकी है। दो साल पहले तत्कालीन विहित प्राधिकारी ने इसे ध्वस्त करने का आदेश भी दिया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )