सीतापुर: सड़क हादसे में दारोगा की मौत, तीन सिपाहियों की हालत गंभीर, अज्ञात वाहन की टक्कर से खाई में गिरी थी जीप

 

यूपी के सीतापुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक दारोगा ने अपनी जान गंवा दी. दरअसल, आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान इसमें सवार 3 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, एक दारोगा की मौत हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे की खबर मिलते ही लखनऊ रेंज की आईजी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गईं. दारोगा की मौत से महकमे में हड़कंप मच गया है.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सीतापुर जिले के सहजनवां इलाके के पास सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ. सुबह करीब पांच बजे अटरिया थाने में तैनात एसआई सफीक अहमद अपनी टीम आरक्षी पवन कुमार, सतेंद्र सिंह व अनुज त्रिपाठी के साथ पुलिस गाड़ी में सवार होकर गश्त कर रहे थे. जैसे ही उनकी जीप हाईवे पर टिकौली मोड़ पर पहुंची. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप में पीछे से टक्कर मार दी.

अटरिया के दारोगा की मौत, तीन आरक्षी घायल; सुबह गश्त पर निकली थी टीम | Atria inspector killed, three constables injured; The team was out on patrol in the morning - Dainik Bhaskar

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस जीप सड़क किनारे खाई में जा गिरी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एसआई सफीक व सभी आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने चारों घायलों को पास के ही हिंद अस्पताल लेकर जाया गया. यहां पर दारोगा सफीक अहमद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. खबरों की मानें तो 1986 बैच के दारोगा शफीक अहमद (56) उन्नाव जनपद के मोहल्ला मोरवा के रहने वाले थे.

मौके पर पहुंचीं आईजी

इसके साथ ही सिपाही पवन कुमार और अनुज त्रिपाठी का इलाज चल रहा है. वहीं, सतेंद्र की हालत गंभीर है, जिसे ट्रामा सेंटर में भेजा गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर आईजी लक्ष्मी सिंह व एएसपी एनपी सिंह पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर उचित इलाज के निर्देश दिए

Also Read : फिरोजाबाद: दहशत में सिपाही का परिवार, शाहरुख ने बेटी को धमकाया, बोला- धर्म परिवर्तन कर निकाह नहीं किया तो सिर कलम कर दूंगा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )