सीतापुर: तीमारदार महिला ने महिला सिपाही को गिराकर चप्पलों से पीटा, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक महिला द्वारा महिला सिपाही की चप्पलों से पिटाई का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सीतापुर के जिला अस्पताल में कुछ महिलाओं ने मंगलवार की दोपहर एक पीआरडी महिला सिपाही की पिटाई कर दी. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के चंगुल से पीआरडी महिला सिपाही को मुक्त कराया और कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.


Also Read: दूसरे जिलों में भेजे गए पुलिसकर्मियों पर गहराया सुरक्षा व्यवस्था का संकट


यहां पढ़ें पूरा मामला

दरअसल, सीतापुर जिला अस्पताल में मंगलवार को पर्चा बनवाने वाले काउंटर पर भारी भीड़ थी. यहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पीआरडी महिला सिपाही रीता महिलाओं को लाइन लगाकर पर्चा बनवाने की सलाह दे रही थी. आरोप है कि तभी पीआरडी सिपाही रीता ने कुछ महिलाओं को धक्का दिया. इससे नाराज महिलाओं ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. बेरहमी से हुई पिटाई से रीता के मुंह से खून तक आ गया.


Also Read: ब्रेकर ने तोड़ना चाहा 7 जनम का रिश्ता, महिला के लिए यूपी 100 बनी फरिश्ता


महिलाओं को छुड़ाने में पुलिस के छूटे पसीने

मामले की जानकारी पाकर पहुंची जिला पुलिस ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया. लेकिन, महिलाओं के चंगुल से महिला सिपाही रीता को आजाद कराने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पिटाई करने वाली महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. सीओ सिटी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित पीआरडी सिपाही का बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.


https://youtu.be/bqXXg0cYGfM

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )