अलीगढ़: जान पर खेल दारोगा ने बचाई थी दिव्यांग की जान, अब DGP ने पहनाया सिल्वर मेडल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कुछ दिन पहले ही एक दरोगा ने अपनी बहादुरी दिखाए हुए एक दिव्यांग की जान बचाई थी। जिसके बाद सीएम योगी,आईजी और एसएसपी ने दरोगा को ईनाम देकर सम्मानित किया था। इसके साथ ही डीजीपी ने दरोगा को सम्मानित करने का ऐलान किया। अब शुक्रवार को डीजीपी ने दरोगा आशीष कुमार को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। जिसके तस्वीर यूपी पुलिस ने ट्वीट की है।


डीजीपी ने दिया मेडल

जानकारी के मुताबिक, दरोगा आशीष कुमार की हिम्मत की दाद देते हुए डीजीपी ने उन्हें सिल्वर मेडल देकर सम्मानित की। जिसकी जानकारी यूपी पुलिस ने ट्वीट करके दी। यूपी पुलिस ने ट्वीट करके लिखा कि, बहादुरी का सम्मान, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अलीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी मौजूद रहे।


ये है मामला

बता दें कि रविवार को सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार थाना दादों, अलीगढ़ (पीएनओ- 182025118) की ड्यूटी गंगनहर साँकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी। इसी बीच पन्नालाल पुत्र तेज सिंह यादव निवासी ग्राम हारुनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खड़ा था, जोकि अचानक रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे गंगनहर में गिर गया।


पब्लिक चिल्लाने लगी तो वहां ड्यूटी पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने उसे बचाने के लिए बिना देरी किए गंगनहर में कूद गए। डूबने वाले को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया और सकुशल घर पहुँचाया गया। बड़ी बात ये है कि आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी। लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी स्विमिंग नहीं की। लेकिन किसी को डूबते देखते उनकी फितरत नहीं थी, यही वजह है कि अपनी जान की परवाह किए बिना वो नहर में कूद गए। दरोगा की इस बहादुरी की सराहना करते हुए अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल ही 25 हजार का ईनाम दिया था। इसके साथ ही सीएम योगी ने भी दरोगा को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी।


Also read: Video: यूपी पुलिस का ‘दिलेर’ दारोगा, नहर में डूब रहे शख्स ले लिए लगा दी अपनी जान की बाजी, अब SSP करेंगे सम्मानित


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )