अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट करके दी जानकारी

पूरे देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से तेजी से बढ़ गया है। महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है। इसी क्रम में अब अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर दी है। फिलहाल अक्षय को उनके घर में ही क्वारंटीन किया गया है। डॉक्टर्स की टीम लगातार ही उनके संपर्क में बनी हुई है।


किया ये ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार ने ट्वीट करके कहा कि ‘आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं घर पर क्वारंटाइन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें। जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा।’ 


कोरोना की चपेट में आए कई सितारे

शुरुआत से ही अक्षय कुमार इस वायरस से बचने की सलाह दूसरों को देते आए हैं और अब जब वह खुद इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं तो उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हाल के दिनों में आलिया भट्ट, आमिर खान, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, परेश रावल जैसे बहुत से बॉलिवुड कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।


Also Read: Shehnaaz Gill ने कनाडा की सड़कों पर जमकर लगाए ठुमके, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )