IND vs AUS: अहमदाबाद में भारत का चौथा टेस्ट देखेंगे PM मोदी, ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री भी रहेंगे मौजूद

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होगा। इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जाएंगे। वहीं, उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज (Australia PM Anthony Albanese भी मौजूद रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कही ये बात

इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफरेल ने कहा कि दोनों देशों को बांधने वाली चीजों में से एक क्रिकेट है और अहमदाबाद में मैच के एक दिन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को देखना बहुत अच्छा होगा। बता दें कि भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

Also Read: IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से दी मात, गेंदबाज लियोन बने मैन ऑफ द मैच

भारतीय टीम ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। उसके बाद दिल्ली टेस्ट को उसने छह विकेट से अपने नाम कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर में वापसी की। उसने तीसरे टेस्ट को नौ विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की।

भारत के लिए चौथा टेस्ट जीतना काफी जरूरी है। अगर उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस टेस्ट को जीतना होगा। अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है तो फिर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के हार की दुआ करनी होगी।

Also Read: IND vs AUS: 197 रन पर सिमटे कंगारू, दूसरी पारी में भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा LBW आउट

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान हुए बाहर

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस चौथे और आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए स्वदेश लौटे नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी सिडनी में ही हैं और वह फिलहाल स्वदेश में अपनी अस्वस्थ मां के साथ ही रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ही चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )