Philistine-Israel Conflict: आतंकी संगठन हमास का इजरायल पर बड़ा हमला, दागे 130 रॉकेट, भारतीय महिला की मौत

फिलिस्तीन (Philistine) और इजरायल (Israel) के बीच आर-पार की जंग छिड़ गई है. दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. रातों-रात दोनों पक्षों के बीच हुए हमलों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, हमास ने भी इजरायल पर करीब 100 रॉकेट दागे हैं, जिनमें एक भारतीय की भी मौत हुई है. खबर है कि इस जंग में अब तक 35 फलस्तीनी और 3 इजरायली मारे जा चुके हैं.


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात से अब तक इजरायल की ओर 300 से ज्यादा रॉकेट दागे जा चुके हैं. वहीं, इजरायल का कहना है कि इसके जवाब में उन्होंने गाजा में 150 स्थानों पर हमले किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में मारी गई महिला का नाम सौम्या संतोष है, जो बीते 7 सालों से इजरायल में रह रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के वक्त सौम्या एक घर में बुजुर्ग महिला की देखभाल कर रही थीं. इस घटना में बुजुर्ग महिला की जान तो बच गई, लेकिन सौम्या की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Ron Malka ने की पुष्टि

भारत में इजरायल के राजदूत रॉन माल्का (Ron Malka) ने भी सौम्या संतोष के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इजरायल की तरफ से मैं सौम्या संतोष के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. वे हमास के आंतकी हमले में मारी गईं. ये जान हमारा दिल रो रहा है कि एक 9 साल के बच्चे ने इस क्रूर आतंकी हमले में अपनी मां को खो दिया है’.


पति से बात कर रहीं थीं Soumya

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय हमला हुआ सौम्या एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला संग घर पर थीं. वो उस महिला की केयरटेकर थीं और लंबे टाइम से ध्यान रख रही थीं. कहा जा रहा है कि 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला इस हमले में बच गई हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमले के समय सौम्या वीडियो कॉल के जरिए अपने पति से बात कर रही थीं.  



Israel ने जारी किया वीडियो

इजरायली डिफेंस फोर्स ने हमास की तरफ से किए जा रहे हमले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई सारे रॉकेट आसमान में दिखाई पड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि हमास के मंगलवार के हमले के बाद इजरायल कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है. करीब 5 हजार सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात करने की तैयारी है. वहीं हवाई हमले के जरिए भी मुंहतोड़ जवाब देने पर विचार किया जा रहा है. सोमवार से अब तक करीब 630 रॉकेट दागे जा चुके हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.


इजरायल ने भी मंगलवार को हमले बढ़ाते हुए गाजा पट्टी पर हमले किए हैं. इस दौरान एक बड़ी इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें हमास के चरमपंथी रह रहे थे. इस दौरान 3 आतंकियों की मौत हो गई थी. खास बात है कि साल 2014 के बाद दोनों पक्षों की तरफ से सबसे घातक कार्रवाई हुई हैं. लगातार बढ़ते इस जमीनी संघर्ष को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी चिंतित नजर आ रहा है. कई देशों ने जारी हिंसा को रोकने के लिए कहा है. इधऱ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यन्याहू ने कहा है कि हमास ने यरुशल में रॉकेट दागकर ‘सीमा पार’ की है. साथ ही उन्होंने हमास पर हमले और बढ़ाने की बात कही है.


Also Read: पाकिस्तान: 13 साल की हिंदू बच्ची को PM इमरान के खास ‘मियां मिट्ठू’ ने जबरन बनाया मुसलमान, पिता ने किया विरोध तो घर में लगाई आग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )