Mirzapur 3: जल्द आने वाला है मिर्जापुर का सीजन 3, कालीन भैया ने दी जानकारी

एक बार फिर से कालीन भैया का रूआब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलने वाला है. दरअसल, अगले हफ्ते से मिर्जापुर 3 की शूटिंग शुरू होने वाली है. ये खबरे सामने आते ही मिर्जापुर वेब सीरीज के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. शो मे कालीन भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने ही खुलासा किया है कि जल्द ही मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली है. कालीन भैया के किरदार में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. अब एक बार फिर वह कालीन भैया बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

कालीन भैया ने ही किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरेदिल: द पीलीभीत सागा” के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. प्रमोशन के दौरान ही मीडिया से रूबरू होते हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) की शूटिंग शुरू होने वाली है.

मिर्जापुर सीरीज की शूटिंग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि- “मुझे पता है कि फैंस तीसरे सीजन को लेकर कितना एक्साइटेड है. कल मैं कॉस्टयूम ट्राई करूंगा और अगले हफ्ते से शूटिंग शुरू हो जाएगी. मैंने सीरीज की पूरी स्क्रिप्ट सुन ली है और मैं कालीन भैया बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.” आगे उन्होने ये भी कहा कि, ” मुझे मिर्जापुर सीरीज और कालीन भैया का रोल करने में बेहद मजा आता है. मैं रियल लाइफ में पावर लेस आदमी हूं और कालीन भैया के रोल में मैं पावरफुल होने का एक्सपीरियंस कर पाता हूं. पावर कहो या सत्ता इसकी भूख सबको होती है. मिर्जापुर वेब सीरीज में यही दिखाया गया है.”

एक्टर्स ने किया था दर्शकों को मुरीद

बता दें कि, मिर्जापुर वेब सीरीज के अब तक तो दो सीजन आ चुके हैं. एक्शन-थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इन दोनों सीक्वल की दमदार कहानी थी. वहीं दोनों ही सीजन में जबरदस्त बोल्ड सीन्स थे. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, ईशा तलवार, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगलाअली फजल और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों की एक्टिंग के लोग मुरीद बन गए. अब दर्शक इसके तीसरे सीजन यानी ‘मिर्जापुर-3’ का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read : Ranbir Kapoor की Brahmastra का ट्रेलर रिलीज होते ही मचा बवाल, सोशल मीडिया पर चल रही Boycott की मांग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )