नोएडा: अडाणी ग्रुप के निर्माणाधीन डाटा सेंटर की बिल्डिंग में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) जनपद में सेक्टर-62 स्थित अडाणी ग्रुप (Adani Group) के निर्माणाधीन डाटा सेंटर (Data Center) की बिल्डिंग में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे के आसपास नोएडा के थाना 58 इलाके के सेक्टर 62 में अदानी समूह के बन रहे डाटा सेंटर की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई। अदाणी कनेक्स डाटा सेंटर सेक्टर 62 के निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग की सूचना मिलने पर फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कारवाई शुरू की और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

Also Read: Adani Group ने लोन पेमेंट से जुड़ी रिपोर्ट्स को किया खारिज, कहा- चुकाया पूरा कर्ज

इसके बाद आग पर काबू पाया गया। फायर विभाग के मुताबिक अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन अदाणी प्रोजेक्ट की शटरिंग को वेल्डिंग करते समय साइड में रखे थर्मार्कोल और प्लास्टिक मे आग लग गई थी। जिसे फायर बिग्रेड की मदद से बुझा दिया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी का प्रदीप चौबे का कहना है कि बुधवार रात करीब 11:20 बजे अदाणी कनेक्ट डेटा सेंटर सेक्टर 62 के निर्माणाधीन बिल्डिंग में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की दो यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )