बाराबंकी: सिपाहियों ने युवक को बंधक बनाकर वसूले 3 लाख रूपए, चारो सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में चंद सिपाहियों ने ही एक युवक को बंधक बना लिया। दरअसल, सिपाहियों ने एनडीपीएस के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए पीड़ित से तीन लाख आठ रुपये वसूल लिए। शिकायत करने पर एनकाउंटर की धमकी देते हुए उसे छोड़ दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की। जिसके बाद चारों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।


ये है मामला

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मूलीगंज निवासी राहुल सिंह का आरोप है कि 16 अक्टूबर की शाम वह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकानी निवासी संदीप यादव के साथ सफदरगंज मुख्य चौराहे पर खड़ा था। वह दोनों लखनऊ से आ रहे कुछ लोगों का इंतजार कर रहे थे, जिन्हें एक जमीन दिखानी थी। आरोप है कि तभी वहां पहुंची दो कार में सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर स्थित एक मकान में ले गए।


Also Read: बलरामपुर: ‘मिशन शक्ति’ अभियान का शुभारंभ, CM योगी बोले- जिसने भी बेटियों पर बुरी नजर डाली उसकी दुर्गति तय


यहीं पर उसे बंधक बनाकर करीब छह सिपाहियों ने उसकी जेब से आठ हजार रुपये निकलवाए। उसी रुपयों से बियर मंगाकर पी और पिस्तौल कनपटी पर लगाकर दस लाख मांगे गए। रुपये न देने पर उसे दो किलो मार्फीन के फर्जी मुकदमे में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित राहुल के अनुसार उसने दो रिश्तेदारों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मंगाए।


इन सिपाहियों को किया गया सस्पेंड

पीड़ित की मानें तो एसओ कोठी के सामने उसके रिश्तेदारों से सिपाहियों ने रुपये लिए। एएसपी साउथ की रिपोर्ट के आधार पर चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें कोठी थाने में तैनात सिपाही नीलेश सिंह, जमाल और पुलिस लाइन में तैनात आशीष तिवारी और अमित सिंह शामिल है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )