मिशाल: ट्रेन से गिरे युवक को कंधे पर उठा 1.5 किमी तक दौड़ा सिपाही, DGP ने की सराहना

अक्सर पुलिसवालों पर कई तरह के आरोप लगते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर आपका पुलिस के प्रति सोचने का रवैया बदल जाएगा। यहां के होशंगाबाद में ट्रेन से गिरे एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए सिपाही पूनम बिल्लौर ने उसे कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर तक तौड़ लगा दी और युवक को अस्पताल पहुंचा दिया।


सिपाही ने युवक को अपने कंधे पर उठाकर 1.5 किमी तक दौड़ लगाई, ताकि ट्रेन से गिरे घायल युवक की जान बच सके। सिपाही की इस जांबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सिवनी मालवा के शिवपुर थाना क्षेत्र के रावन पीपल गांव की है। भोपाल से 100 डायल को एक युवक के चलती ट्रेन से गिरने की जानकारी मिली थी।


Also Read: प्रयागराज में तैनात 2011 बैच के सिपाही श्याम बाबू बनें SDM


ऐसे में जानकारी मिलने के बाद आरक्षक पूनम बिल्लौरे घटना स्थल पर पहुंचे। पटरी के किनारे सड़क न होने के कारण 100 डायल की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच सकी थी और न ही सड़क होने की वजह से एंबुलेंस का वहां पहुंचना संभव था। मामले की नज़ाकत को देखते हुए बिना इंतजार किए सिपाही बिल्लौरे ने घायल युवक को कंधे पर उठाया और दौड़ लगा दी।


Also Read: डिप्टी एसपी की नौकरी छोड़ SDM बनेंगे अजय मिश्रा


इस दौरान वहां से ट्रेन भी गुजरी लेकिन बिल्लौरे ने कोई परवाह न करते हुए युवक की जान बचाने के लिए दौड़ जारी रखी और उसे अस्पताल पहुंचा कर ही दम लिया। ट्रेन से गिरे युवक को गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान अजीत (20) के रूप में हुई है।



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )