भाजपा के ‘शत्रु’ हो सकते हैं सपा के ‘मित्र’, पूर्वांचल की इस सीट से उतर सकते हैं चुनावी मैदान में

भाजपा से बागी तेवर अपना चुके शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों अपने नए सियासी ठिकाने की तलाश में हैं. बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे है जिससे सियासी माहौल गर्माया हुआ है. बीते मंगलवार को वह लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे. लखनऊ के सपा मुख्यालय में इस मुलाकात के बाद चर्चा बनी हुई है कि शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं. करीब डेढ़ घंटे की इस मुलाकात को शत्रुघ्न सिन्हा ने भले ही शिष्टाचार बताया हो, लेकिन कयासों का दौर शुरू हो चुका है. शत्रुघ्न सिन्हा और अखिलेश यादव की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा अभी भाजपा से नाराज चल रहे हैं और पीएम मोदी पर वह लगतार हमलावर हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की तारीफो के पुल बांधे जा रहे है. उन्होंने अखिलेश यादव को उभरता हुआ सितारा और यूपी का मशहूर नेता बताया.


Also Read: लोकसभा चुनाव: मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और अखिलेश कन्नौज से लड़ेंगे चुनाव


ट्वीट करके शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को सराहा

‘शॉटगन’ और ‘बिहारी बाबू’ के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘इस बारे में हमने ट्वीट भी किया है. ऐसा एक्शन होना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न करे. उल्लास करें, लेकिन यह सेलिब्रेशन का व़क्त नहीं है. ये देश की एकता व सुरक्षा कायम रखने की घड़ी है’. उन्होंने कहा- ‘मैं इतना ज्ञानी नही हूं कि 35ए पर बात करूं. अभी इस विषय से विषयांतर हो जाऊं’. पटना से चुनाव लड़ने की संभावना के विषय पर उन्होंने कहा- ‘सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा’.




Also Read: योगी सरकार ने इस तकनीक का इस्तेमाल कर बनाई सड़क, 942 करोड़ रुपए की हुई बचत


सपा की तारीफ की और पुलवामा एक्शन पर कहा

लखनऊ के सपा कार्यालय में हुई मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘ये सब बहुत अच्छे लोग हैं. मुलायम जी का मैं बहुत सम्मान करता हूं. अखिलेश जी उनके बेटे बहुत संस्कारी हैं. मुलाकात का गलत अर्थ न निकाला जाए. यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट है’. भारत द्वारा पाक पर हमले पर उन्होंने कहा- ‘इस समय पूरा देश और विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के साथ एकजुट है. प्रधानमंत्री मुखिया हैं. हम सब उनकी तरफ देख रहे हैं. ये सब जब तक किसी लॉजिकल परिणाम तक न पहुंच जाए, तब तक सतर्क रहने की जरूरत है’.



वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा

सपा कार्यालय में उपस्थित कुछ बड़े नेताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा के वाराणसी से चुनाव लड़ने की तरफ इशारा भी किया. पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से चुनाव लड़वाने को लेकर चर्चा काफी दिनों से चल रही थी. इस मामले में जल्द ही फैसला भी लिया जा सकता है. हालांकि कुछ लोगों का मानना यह भी है कि समाजवादी पार्टी लखनऊ से किसी सेलेब्रिटी चेहरे को राजनाथ सिंह के खिलाफ उतारने पर भी मन बना रही है. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा एक चेहरा हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से टिकट तभी दिया जाएगा जब वे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से टिकट देने के पीछे की मंशा यह भी है कि वे बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं और बिहार से सटा जिला होने के नाते वहां उनके प्रशंसक भी ज्यादा हैं. इसके अलावा कायस्थ वोट भी वाराणसी में बड़ी तादाद में हैं. वहीं सपा वाराणसी में आम आदमी पार्टी से भी समर्थन को लेकर बात कर रही है. दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे.


Also Read: चीन में बोलीं सुषमा- पाक नहीं ले रहा था कोई एक्शन, तभी करना पड़ा आतंकियों पर हमला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )