मुलायम सिंह यादव को बन्धक बनाकर रखा गया है, अब निर्दलीय चुनाव लड़ें नेताजी: शिवपाल सिंह यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. शिवपाल ने कहा कि लगता है नेताजी मुलायम सिंह यादव बंधक हैं, उन्हें खुला नहीं छोड़ा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नेताजी परिवारवाद से वह ऊपर है और उत्तर प्रदेश के हित के लिए संघर्ष कर रहे हैं. शिवपाल ने फिरोजाबाद में एक कार्यकर्ता के यहाँ विवाह समारोह में शामिल होने आये थे उस दौरान उन्होंने यह बात कही.


प्रसपा प्रमुख ने कहा कि नेताजी कालगातार अपमान हो रहा है. नेताजी को मनमाफिक काम नहीं करने दिया जा रहा है. उनके चारों तरफ पहरा है. उन्होंने नेताजी के लिए मैनपुरी की सीट छोड़ रखी है, वे चाहते हैं कि नेताजी उनकी पार्टी से चुनाव लड़ें. शिवपाल ने कहा कि नेताजी को जन्मदिन पर सैफई आने से भी रोका गया था. मैने तो मैनपुरी सीट उनके लिए ही छोड़ दी है. हम चाहते हैं कि नेताजी को निर्दलीय लड़ाओ.


वहीं सपा-बसपा गठबंधन पर शिवपाल ने कहा कि मायावती का कोई भरोसा नहीं है. जब वे राखी का रिश्ता बनाकर भाजपा के सहयोग से सरकार बनाने के बाद भाजपा से ही मुंह मोड़ गईं तो अब भी तो बदल सकती हैं.


Also Read: राहुल गाँधी के न्यूनतम आय के वादे पर मायावती का तंज, पूछा- इंदिरा के गरीबी हटाओ नारे का क्या हुआ?


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )