तेज बहादुर यादव बोले- चुनाव नहीं लड़ने के लिए BJP ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर, नाम बताया तो हो सकती है हत्या

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने वाले बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। तेज बहादुर ने कहा कि वाराणसी से प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने के बदले में बीजेपी ने उन्हें 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। उन्होंने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद से ही बीजेपी के कुछ नेता उनसे संपर्क में थे।


पर्जा खारिज करवाने के लिए अपनाए गए कई हथकंडे

हालांकि, तेज बहादुर ने किसी भी नेता का नाम नहीं बताया है। लेकिन उनका कहना है कि भाजपा के लोगों से उनकी जान को खतरा है। जब उनसे 50 करोड़ रुपए का ऑफर देने वालों के नाम के बारे में पूछा गया तो तेज बहादुर ने कहा कि नाम बताने पर उनकी हत्या कराई जा सकती है। बता दें कि बुधवार को तेज बहादुर यादव का निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन रद्द कर दिया।


Also Read: राहुल गांधी बोले ‘चौकदार चोर है’, समाने आकर महिलाएं लगाने लगीं ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे


इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पहले से ही आशंका थी कि पर्चा खारिज कराने के लिए बीजेपी सारे हथकंडे अपनाएगी, इसीलिए उनके साथ शालिनी यादव ने भी सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

तेज बहादुर ने कहा कि पहले मुझे पीएम मोदी पर भरोसा था कि वो मेरे और देश के लिए कुछ करेंगे, इसीलिए उन्होंने वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, बाद में जब पता चला कि मोदीजी जो दिखते हैं वो हैं नहीं। तेज बहादुर ने आगे कहा कि उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, बेटे की हत्या करा दी गई, तभी मोदीजी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।


Also Read: मोदी की ताकत उनकी इमेज है और इसे मैं खराब कर दूंगा- राहुल गांधी


वहीं, गुरुवार को सपा प्रत्याशी शालिनी यादव ने तेज बहादुर को राखी बांधी। जिसके बाद तेज बहादुर ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ शालिनी यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। तेज ने कहा कि मैं वाराणसी की गलियों में पैदल घूम-घूमकर शालिनी यादव के समर्थन में मोदी जी के खिलाफ वोट मांगूंगा। शालिनी यादव ने राखी बांधने के बाद कहा कि मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। यह रिश्ता राजनीति से परे है और आजीवन बना रहेगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )