ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा को हुआ कोरोना, मदद को आगे आए दिनेश कार्तिक, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

स्पोर्ट्स: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पंत के कोरोना पॉजिटिव होने पर साहा उनके संपर्क में आए थे, इसलिए पंत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पंत और साहा के ऐसे हालातों को देखकर ये लगता है कि सिलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे।


वहीं, विराट कोहली के लिए बड़ी समस्या ये होगी कि टीम के पास ये दोनों विकेटकीपर्स उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, इसके विकल्प में विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल का नाम आ रहा है। इसी बीच, दिनेश कार्तिक जो कॉमेंट्री के लिए इंग्लैंड में हैं, ट्वीट कर संकेत दिए कि वह खेलने के लिए तैयार हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने ट्विटर हैंडल पर अपने क्रिकेट किट की एक तस्वीर पोस्ट की।


साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘सिर्फ कह रहा हूं।’ देखते ही देखते कार्तिक की यह पोस्ट जमकर वायरल हो गई और लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किये।


एक यूजत ने रिट्वीट किया ‘प्रैक्टिस मैच के लिए केएल राहुल पर्याप्त हैं। पंत पहले टेस्ट मैच तक खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे या तब केएस भरत को बुलाया जा सकता है। कॉमेंट्री बॉक्स से आपकी कॉमेंट्री सुनना चाहते हैं।’ एक ने बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा ‘क्या हम दिनेश कार्तिक को अब इंग्लैंड सीरीज के लिए बैकअप विकेटकीपर रख सकते हैं। वह पहले से ही वहां हैं। हम उनका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते?’


एक अन्य ने लिखा ‘निश्चित रूप से दिनेश कार्तिक। आप पंत और साहा को इंग्लैंड सीरीज में आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं।’ उन्होंने अपनी पोस्ट को विराट कोहली और टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को भी टैग किया। इसके अलावा और बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए।


बता दें कि भले ही दिनेश कार्तिक अभी इंग्लैंड में कॉमेंट्री के लिए गए हों, लेकिन वह आईपीएल 2021 के शेष सीजन के लिए केकेआर की ओर से उपलब्ध रहेंगे। आईपीएल 2021 के अब तक हुए मुकाबलों में केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।


केकेआर की टीम अपने सात में से केवल दो मैच में ही जीत हासिल करने में सफल रही है। दिनेश कार्तिक के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जीत की राह पर लौटने में मदद मिलेगी।


Also Read: Euro 2020: फाइनल में मिली शिकस्त के बाद इंग्लैंड प्लेयर्स पर हुई नस्लीय टिप्पणी, जांच में जुटी ब्रिटेन पुलिस


Also Read: WTC 2021: 5 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा ये ट्वीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )