रितेश देशमुख ने पीयूष गोयल को दिया करारा जवाब, बोले- मेरे पिता ने मेरे लिए किसी से कोई सिफारिश नहीं की!

बॉलीवुड: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के खिलाफ दिए गए एक बयान पर उनके बेटे रितेश देशमुख ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार किया है. पीयूष गोयल ने बोला था कि- मुंबई में बम ब्लास्ट के दौरान विलासराव, रितेश देशमुख को फिल्मों में रोल दिलाने के लिए ज्यादा चिंतित थे. रितेश ने ट्विटर पर बिना गोयल का नाम लिए हुए लिखा कि पूर्व सीएम पर सवाल उठाना आपका अधिकार है लेकिन जो व्यक्ति अपना बचाव करने के लिए न हो उस पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है. बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के दो बार मुख्यमंत्री रहे विलासराव का निधन 2012 में हो गया था.


रितेश देशमुख ने लिखा कि, ये सच है कि मैं अपने पिता के साथ गया था. लेकिन ये झूठ है कि वह मुझे किसी फिल्म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे. रितेश ने कहा कि उनके पिता ने कभी भी किसी फिल्म के डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से मुझे फिल्म में लेने के लिए बात नहीं की और मुझे इस बात का गर्व है.


रितेश ने गोयल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मैं ताज/ऑबेराय होटल पहुंचा था लेकिन उस वक्त नहीं जब होटल के अंदर गोलीबारी और बमबारी हो रही थी. 


Image result for riteish deshmukh

Image result for ritesh deshmukh with his father

रितेश ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को काफी देर से उठाया गया है. सात साल पहले ऐसा हुआ होता तो वह आपको जवाब देते. इस पोस्ट के अंत में रितेश ने गोयल को उनकी चुनाव कैंपेनिंग के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.


Also Read:  Video: शहीद कपूर के ऊपर चढ़ी शराब और आशिक़ी की लत, Preeti के प्यार में हुए पागल


बता दें गोयल ने शनिवार को पंजाब के लुधियाना में कारोबारी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख मुंबई हमले के वक्त अपने बेटे रितेश देशमुख के लिए बॉलीवुड फिल्म में रोल दिलवाने को लेकर चिंता कर रहे थे.


Also Read: रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2 का हॉट टीज़र रिलीज़, सेक्स और बोल्ड सीन्स की भरमार



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें
फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )