मुंबई: प्रोड्यूसर जोड़ी महेश भट्ट और विशेष भट्ट ने अपनी अगली फिल्म जलेबी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. ट्रेन की बोगी में बैठी रिया चक्रवर्ती अपने बॉयफ्रेंड वरुण मित्रा को लिप टू लिप किस करती नजर आ रही है. डेनिम जींस के साथ पिंक टॉप पहने रिया ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से लटकी हुई है जिन्हें वरुण मित्रा ने अपने हाथों से पकड़कर संभाला हुआ है और दोनों एक दूसरे को लिप टू लिप किस कर गुडबाय कर रहे है. दोनों को इस तरह किस करता देख ट्रेन में बैठे यात्री दोनों को देखे जा रहे है.
Also Read : पूनम पांडे का रेड हॉट फोटो शूट, कहा – किसी को घायल करने के लिए मेरी @#$ बहुत है
दोनों के इस हॉट लिप किस को देखकर लगता है फिल्म में दोनों का रोमांस खूब जलेबियां बनाने वाला है. इस साल 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म जलेबी से वरुण मित्रा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. जलेबी: द एवर लास्टिंग टेस्ट ऑफ लव को डायरेक्टर पुष्पदीप भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे. फिल्म इंडियन रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी भी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी.
Mahesh Bhatt and Vishesh Films present the first look poster of their new movie #Jalebi… Stars Rhea Chakraborty and debutant Varun Mitra… Directed by debutant Pushpdeep Bhardwaj… Produced by Mukesh Bhatt… 12 Oct 2018 release… #JalebiPoster pic.twitter.com/rNWzjCRrn8
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2018
Also Read : मल्लिका शेरावत ने दिया हॉट बिकिनी में सेक्सी पोज
एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पापा और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट और उनके भाई विशेष भट्ट ने मिलकर इंडस्ट्री में कई नए चेहरों को मौका दिया है. 2016 में अपनी आखिरी प्रोडक्शन फिल्म राज रिबूट के बाद अब भाईयों की ये जोड़ी एक बार फिर अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म जलेबी लेकर हाजिर है. वीरा, कबूल है और सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी भी महेश भट्ट की इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. फिल्म की खूबसूरत कहानी कौसर मुनीर द्वारा लिखी गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )