संसद के बजट सत्र के दौरान हंगामा, राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट का मामला, बोले- विपक्ष चाहता है इस गड़बड़ी पर चर्चा हो

आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया, जिसमें शुरुआत से ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। इसके अलावा, राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के नेता विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की।

सरकार और विपक्ष के बीच ‘ईपीआईसी’ पर टकराव की संभावना

विपक्ष के सदस्य मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं और भारत के ट्रंप प्रशासन से संबंधित रुख जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, सरकार संसद में अनुदान मांगों के लिए मंजूरी प्राप्त करने, बजटीय प्रक्रिया को पूरा करने और मणिपुर बजट पर अनुमोदन प्राप्त करने के प्रयास में व्यस्त है।

Also Read – UP Budget 2025: यूपी सरकार का ऐतिहासिक बजट, जानिए क्या-क्या हैं खास?

ओवैसी का ताजमहल पर बयान

लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय पुरातत्व विभाग में खाली पदों पर सवाल उठाए और कहा कि ताजमहल में दरारें आ रही हैं और पानी का रिसाव हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

शिक्षा मंत्री का तमिलनाडु सरकार पर हमला

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में तमिलनाडु सरकार को “बेईमान” करार देते हुए आरोप लगाया कि पीएम श्री योजना के कार्यान्वयन में राज्य सरकार ने पूरी तरह से ‘यू-टर्न’ लिया है, जिससे राज्य के छात्रों का भविष्य खतरे में है। इस पर द्रमुक सदस्यों ने विरोध जताया, जिसके बाद कार्यवाही लगभग 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

Also Read -UP Budget 2025: 8.08 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट पेश, 10 प्रमुख सेक्टरों में विकास की नई दिशा

राहुल गांधी का वोटर लिस्ट पर जोरदार बयान

लोकसभा में राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि देशभर में इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं और विपक्ष की मांग है कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

निशिकांत दुबे का डीएमके पर निशाना

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने डीएमके पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी केवल भावना भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तमिल सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन संस्कृत उससे भी पुरानी है। उनका कहना था कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी का विरोध सिर्फ चुनावी कारणों से किया जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.