बॉलीवुड: फिल्म ‘ज़न्नत’ से नया मुकाम हासिल करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान ने सोशल मीडिया पर आज कल जलवा बिखेर रखा है. इनकी अब तक की सबसे बेहतरीन और सेक्सी बिकिनी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में पीले रंग की बिकिनी में सोनल चौहान बीच किनारे नजर आ रही हैं. सोनल बीच किनारे बोल्ड बिकिनी में फोटोशूट करवा रही हैं. बता दें कि उनका ये सेक्सी वीडियो काफी पुराना वीडियो हैं. इस वीडियो में सोनल ने अपनी फिल्म 3 जी के लिए सेक्सी फोटोशूट करवाया था.
सोनल चौहान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोनल हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी और हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं. उनकी सेक्सी और हॉट को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में सोनल चौहान इंस्टाग्राम पर अपने सेक्सी और हॉट फोटोशूट की वीडियो शेयर की थी. जिसमें वह वाइट कलर के सेक्सी आउटफिट में नजर आईं थी. सोनल के सेक्सी और बोल्ड अवतार ने इंटरनेट पर काफी धूम मचाई थी.
देखिये सोनल चौहान की हॉटेस्ट बिकिनी पोस्ट…
![Image result for sonal chauhan hot](https://smedia2.intoday.in/indiatoday/images/stories/2011May/sonal-story_060111053255.jpg)
![Image result for sonal chauhan hot](https://i.pinimg.com/originals/c5/27/dc/c527dcc0a0539771e14ae0b259ab7a73.jpg)
![Image result for sonal chauhan hot](http://jilgul.com/wp-content/uploads/2015/07/1435905791Film-Actress-Sonal-Chauhan-Pics-Images-Stills-Photos-16.jpg)
![Related image](https://steemitimages.com/DQmcXmbTzaQfNbwT68ADfeSfgSrZb82RtDTrMLCiHygW4mV/sonal-chauhan-hot%20(3).png)
Also Read: OMG! शर्लिन चोपड़ा के इस सेक्सी मूव्स को देखकर फैंस पर चढ़ा प्यार का बुख़ार
सोनल चौहान को फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में काफी फेम मिला था. फिल्म जन्नत सोनल के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म रही है. उस फिल्म में सोनल ने इमरान हाशमी के साथ काम किया था. उस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. जिसके बाद सोनल की आखिरी फिल्म बुढ़ा होगा तेरा बाप में नजर आईं है. इन दिनों वह अपने नए फोटोशूट प्रोजेक्ट में बिजी चल रहीं है.
Also Read: देखिये Amazon के CEO जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज की 20 बेहद सुंदर पोस्ट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )