मुजफ्फरनगर: पुलवामा आतंकी हमले पर BSA की आपत्तिजनक टिप्पणी पर जमकर बवाल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव अपने विवादित कमेंट को लेकर बुरे फंस गए हैं. दरअसल, बीएसए ने पुलवामा में हुए हमले को लेकर व्हॉट्सएप ग्रुप पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जो लोगों के गले नहीं उतरी. इसके बाद बीएसए के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई. शहर में कई जगह हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मामले में एडीएम अमित कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने बीएसए के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह है पूरा मामला

प्रदेश के पीईएस (प्रोवेंशियल एजूकेशन सर्विस) एसोसिएशन के वाट्सएप ग्रुप पर 400 से अधिक अधिकारी एड हैं. ग्रुप पर मिड-डे मील निदेशालय में तैनात एक अधिकारी सूर्य प्रताप ने लिखा है कि ‘अपनी जान की कुर्बानी देकर सैनिक देश की रक्षा कर रहे हैं.और हम हैं कि अपने देश को मजबूती देने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे’. उनकी इस पोस्ट पर जवाब देते हुए बीएसए मुजफ्फरनगर दिनेश यादव ने देश के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए अपने निजी फोन नंबर से अनर्गल टिप्पणी की है.


Also Read: कांग्रेस नेता ने किया अलगाववादियों का समर्थन, कहा- हुर्रियत ने कभी हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया


उन्होंने सूर्य प्रताप की पोस्ट को इंगित कर जवाब में लिखा है कि ‘आप जैसे लोग रूम के अंदर रहकर बोलते हैं. हिम्मत हो तो गलत को गलत बोलकर दिखाओ. वाट्सएप पर उपदेश सबको अच्छा लगता है. दम हो तो बाहर निकलो. जवानों पर अटैक कराया गया है, हुआ नहीं है’.बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस बयान ने सियासी उबाल भी ला दिया है ,मुजफ्फरनगर विधायक ने इस बयान की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.


Also Read: पुलवामा आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने लगाई सवालों की झड़ी, पूछा- चुनावों से पहले ही क्‍यों हुआ हमला


साइबर एक्सपर्ट करेगी फोन की जांच

इस मामले से गुस्साए शिवसेना और हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय पर तोड़फोड़ भी की. डीएम ने मामले की जांच एडीएम प्रशासन को सौंप दी है. बीएसए का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है. साइबर एक्सपर्ट से इसकी जांच कराई जाएगी. उधर, नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने इस मामले से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करा दिया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )