बालों की कई समस्याओं को दूर कर देता है अंडा, जानें कैसे करें इस्तेमाल

 

सर्दियों का मौसम आते ही शरीर में तरह तरह की परेशानियां होने लगती है. किसी की स्किन काफी ड्राई हो जाती है, तो किसी के बाल काफी ड्राई हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं. ऐसे में अगर सही समय पर इसका ध्यान नहीं रखा गया तो बालों में डेंड्रफ होने लगता है. इसी के चलते आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अंडे की मदद से आप अपने बालों को शाइनी और मजबूत बना सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अंडे से बने हुए कुछ मास्क को सिर पर लगाना है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में

अंडे का मास्क

एक चम्मच ऑलिव ऑयल में एक अंडा अच्छे से मिलाकर सारे बालों पर मास्क लगा लें. 20 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धोकर सुखा लें. ये मास्क स्कैल्प का ऑयल बैलेंस मेंटेन करता है साथ ही बालों को लंबा, शाइनी और मजबूत बनाता है.

केला और अंडा

केला अच्छे से मैश कर उसमें एक अंडा और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें. 15 मिनट के लिए इस पैक को बालों और स्कैल्प पर लगाकर ठंडे पानी से धो लें. ये ड्राई हेयर को बी विटामिन और पोटेशियम की अच्छी खुराक देकर स्वस्थ और सुन्दर बनाता है.

प्याज और अंडा

दो अंडे और एक चम्मच प्याज के जूस से तैयार पेस्ट को 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर ठंडे पानी से धो लें. ये ट्रीटमेंट नए बालों की ग्रोथ में मदद करेगा.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )