योगी सरकार का बड़ा फैसला, काशी विश्वनाथ की तर्ज पर अयोध्या में भी बनेगा कॉरिडोर

लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान 13 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. 11 नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार संबंधी नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. वहीं, अयोध्या राम मंदिर के आसपास सड़क मार्ग का निर्माण व सौंदर्यकरण होगा. राममंदिर के मुख्यमार्ग पर सारी नगरीय सुविधाओं के साथ मॉडल सिटी के तौर विकसित होगा. सबसे अहम और जरूरी निर्णय ये रहा कि अयोध्या का विकास काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर किया जाएगा. नव सृजित नगर निकायों के विकास के लिये मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू होगी.

यह कॉरिडोर हनुमानगढ़ी से लेकर राम मंदिर के चारों तरफ से बनाया जाएगा. अयोध्या में भव्य और दिव्य कॉरिडोर होगा. सरकार ने अब तक अयोध्या में हजारों करोड रुपए अलग-अलग कार्यों के लिए दिया हैं, लेकिन अब कैबिनेट की मुहर के बाद अयोध्या में कॉरिडोर होगा जो विश्वस्तरीय कॉरिडोर होगा. इसके लिए पैटर्न विभाग ने अपनी कार्ययोजना भी तैयार कर ली है.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि जल्दी हम अयोध्या को त्रेता युग वाली राम नगरी बनाएंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का सपना है. भगवान राम हमारे आदर्श हैं. वैसे तो सरकार अयोध्या धाम में राम एयरपोर्ट के साथ-साथ अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी राम मंदिर के नक्शे जैसा बन रहा है.अयोध्या राममंदिर के आस पास सड़क मार्ग का निर्माण व सौंदर्यकरण होगा. राममंदिर के मुख्यमार्ग पर सारी नगरीय सुविधाओं के साथ मॉडल सिटी के तौर विकसित होगा.

उन्होंने बताया कि राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज हो या फिर सरयू नदी का विवरण, एक के बाद एक योजनाएं सरकार अयोध्या में लागू कर रही है, लेकिन अब राम कॉरिडोर की घोषणा और कैबिनेट की मुहर के बाद अयोध्या को विश्वस्तरीय बनाने को लेकर योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला ले लिया है.

Also Read: कुरान की जगह रामायण और हनुमान चालीसा पढ़ने की कही थी बात, अयोध्या के मुस्लिम इंटर कॉलेज ने 2 हिंदू छात्रों का काट दिया नाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )