UP: कोरोना से जान गंवाने वाले 22892 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देगी योगी सरकार

कोरोना (Corona) महामारी की वजह से जान गंवाने वालों के परिजनों की केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी सुध ले रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 22892 लोगों की मौत हो गई थी। योगी सरकार (Yogi Government) इनके परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसके लिए इन परिवारों को अपने जिले के डीएम ऑफिस में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा।

प्रदेश की योगी सरकार ने इसका विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इन सभी को धनराशि उनके बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की जाएगी। राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इसका विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत प्रदेश में कोविड पोर्टल पर दर्ज मृतकों के स्वजन को यह सहायता दी जाएगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों की कोविड-19 से मृत्यु की दशा में प्रति व्यक्ति 30 लाख रुपये की धनराशि पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है।

Also Read: UP में छात्रा-छात्राओं के लिए खुशखबरी, नवंबर के अंत में टैबलेट और लैपटॉप बांटेगी योगी सरकार

इसके साथ ही कोविड-19 की रोकथाम में लगे फ्रंटलाइन कर्मियों की इस बीमारी से मृत्यु होने पर उनके स्वजन को 50 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई है। ऐसे में इन दोनों श्रेणियों के परिवार को पचास हजार रुपये की यह अनुग्रह राशि नहीं दी जाएगी। मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के स्वजन को 50 हजार रुपये दिए जाए।

यह धनराशि राज्य आपदा मोचक निधि से दी जाएगी। इसके लिए मृत्यु प्रमाण-पत्र में मृत्यु का कारण ‘कोविड-19 अंकित होना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है तो प्रमाणित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तीन सितंबर 2021 को जारी दिशा निर्देश के अनुसार अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य या मेडिकल कालेज विभागाध्यक्ष मेडिसिन और एक विषय विशेषज्ञ की कोविड-19 से मृत्यु प्रमाणित करने के लिए कमेटी गठित होगी।

Also Read: UP: प्राइमरी स्कूल के 1.6 करोड़ बच्चों पर 1800 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, हर बच्चे को मिलेंगे 1100 रुपए

जिन आवेदन पत्रों के साथ संलग्न मृत्यु प्रमाण पत्र में कोविड-19 से मृत्यु का उल्लेख नहीं होगा उसमें यह कमेटी मृत्यु के कारणों का सत्यापन करेगी। यह कमेटी आवेदकों की शिकायतों का भी निस्तारण करेगी। मृतकों के स्वजन 50 हजार रुपये की सहायता प्राप्त करने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप पर अपने जिले में जिलाधिकारी कार्यालय में सभी सलंग्नकों के साथ आवेदन करना होगा।

जिलाधिकारी आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए एक सेल का गठन करेंगे। इसमें तैनात अधिकारी आवेदन पत्र के प्राप्त करते ही उस पर प्राप्ति का क्रमांक, तारीख व समय अंकित करेंगे। यहां एक रजिस्टर रखा जाएगा जिसमें आवेदन पत्र का क्रमांक अंकित कर आवेदक को प्राप्ति रसीद दी जाएगी। जिलाधिकारी प्राप्त सभी दावों का निस्तारण 30 दिन के अंदर करेंगे व राज्य आपदा मोचक निधि से धनराशि स्वीकृत करेंगे। इसके बाद स्वजन के बैंक खाते में धनराशि भेज दी जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )