वैक्सीन वाली Photos पर हुई थीं ट्रोल, अब हॉट तस्वीरों से जीता फैंस के दिल, आरती सिंह बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की हॉटेस्ट मॉडल, एक्ट्रेस आरती सिंह ने अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले कोरोना वैक्सीन हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में वो डरी हुई दिखाई दे रही थी, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था. ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा था कि वे हर चीज की पब्लिसिटी करती हैं. लेकिन, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और उन्हें एक बार फिर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है.


वहीँ अब इनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं. इनकी बोल्डनेस के चर्चे तो हर जगह होते ही रहते हैं. वहीँ इनके सेक्सी, ग्लैमरस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. आरती नीले रंग की ड्रेस में फब रही हैं और खुले बालों ने उनके लुक को और बढ़ा दिया है. आरती ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, चुप रहना उसकी कमजोरी नहीं है..कई बार तूफान के आने से पहले हवा शांत हो जाती है. फैंस को उनका यह अंदाज-ए-बयां भा गया है. वे एक्ट्रेस की फोटोज पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं.


Arrti singh, Arrti singh Photos, Arrti singh Instagram, Arrti singh Life, Actress Arrti singh, आरती सिंह, आरती सिंह की फोटोज

Arrti singh, Arrti singh Photos, Arrti singh Instagram, Arrti singh Life, Actress Arrti singh, आरती सिंह, आरती सिंह की फोटोज

Arrti singh, Arrti singh Photos, Arrti singh Instagram, Arrti singh Life, Actress Arrti singh, आरती सिंह, आरती सिंह की फोटोज

Arrti singh, Arrti singh Photos, Arrti singh Instagram, Arrti singh Life, Actress Arrti singh, आरती सिंह, आरती सिंह की फोटोज

Arrti singh, Arrti singh Photos, Arrti singh Instagram, Arrti singh Life, Actress Arrti singh, आरती सिंह, आरती सिंह की फोटोज

Arrti singh, Arrti singh Photos, Arrti singh Instagram, Arrti singh Life, Actress Arrti singh, आरती सिंह, आरती सिंह की फोटोज

एक्ट्रेस आरती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, आरती अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर करती रही हैं. उन्हें समुद्र किनारे वक्त बिताना काफी अच्छा लगता है. आरती सफेद ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनकी अदाओं से नजरें नहीं हटा पा रहे. आरती को बीच पर क्वॉलिटी टाइम बिताना पसंद है. एक्ट्रेस के फैंस फोटोज पर दिल वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक कर रहे हैं. फैंस को इनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है.


Also Read: राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन क्राइम Dangerous का ट्रेलर रिलीज, अप्सरा रानी-नैना गांगुली ने की बोल्डनेस की हदें पार


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )