बॉलीवुड: अपनी पहली फिल्म ‘पाप’ से ही इंडस्ट्री में आग लगा देने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत सारे हिट दिए हैं. अपनी अदाओं और हुनर के दम पर उदिता गोस्वामी ने फिल्म लाइन में अच्छा मुकाम हासिल किया है. उदिता ने अपनी पहली ही फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ बोल्ड सीन कर फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. इसके बाद उनकी बैक टू बैक एक्टर इमरान हाशमी के साथ 2 फिल्में आईं थी जो लोगों ने खूब पसंद भी किया।
उदिता ने 2005 में इमरान हाशमी के साथ ‘जहर’ फिल्म में काम किया और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड छवि बना दी. एक साल बाद ही दोनों की ‘अक्सर’ फिल्म आई, इसमें भी हॉट सीन फिल्माए गए और रिलीज के बाद दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ दी. इसके बाद उदिता ने अगर, किससे प्यार करूं, फॉक्स, हेलो इंडिया और अपार्टमेंट जैसी फिल्मों में काम किया.
देखिये एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी की हॉट पोस्ट…

Also Read: सनी लियोनी के इस कूल अंदाज को देखकर चौंके फैंस, कहर ढाती पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग





Also Read: Video: पूनम पांडे की इस बेहूदी हरकत से हैरत में पड़े फैंस
2013 में उदिता ने फिल्म डायरेक्टर मोहित सुरी से शादी कर ली. मोहित और उदिता लंबे समय से रिलेशनशीप में रहे. फिलहाल उदिता 2 बच्चियों की मां हैं. अपनी बोल्ड छवि के कारण उदिता अभी भी अपने फैंस के दिलों में बसी हैं. उदिता समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज भी अपलोड करती हैं.
Also Read: OMG! शर्लिन चोपड़ा के इस सेक्सी मूव्स को देखकर फैंस पर चढ़ा प्यार का बुख़ार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )