मोदी सरकार पर बैंक के काम में दखल देने का आरोप, CBI के बाद अब RBI में बवाल

देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी में चल रहे घमासान के बाद अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया सरकार के खिलाफ मुखर होती दिख रही है. रिज़र्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारीयों ने आरोप लगाया है कि सरकार बैंक के कामकाज में दखल दे रही है. इतना ही नहीं इसके लिए सरकार को चेताया है कि ऐसा न हुआ तो इसके बुरे नतीजे देखने को मिल सकते हैं.

 

इतना ही नहीं इस बयान के अलावा आरबीआई बैंक के कर्मचारी यूनियन ने एक चिट्ठी लिख कर बताया है कि सरकार के द्वारा बैंक की स्वायत्तता को खतरा पहुंचाया जा रहा है. बैंक के कर्मचारियों ने डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने सरकार की दखलअंदाजी को लेकर अपनी बात कही थी.

 

Also Read: सावधान: Google Store से ध्यान से करे एप डाउनलोड, कई भारतीय बैंकों के फर्जी एप मौजूद

 

बैंक के इसी बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, ”यह देखना सुखद है कि आखिरकार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल केंद्रीय बैंक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘बचा रहे हैं.” साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा कि ये देश भाजपा-आरएसएस को देश की संस्थाओं पर कब्जा नहीं करने देगा.

 

 

Also Read: जानिए! कई बैंको ने बदले अपने नकद निकासी नियम, जानें SBI, HDFC, ICICI, और PNB की नई लिमिट

 

इस मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “यह अच्छा है कि आखिरकार पटेल आरबीआई को ‘मिस्टर 56’ से बचा रहे हैं. कभी नहीं से विलंब बेहतर, भारत भाजपा/आरएसएस को हमारी संस्थाओं पर कब्जा नहीं करने देगा.” गौरतलब है कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल और मोदी सरकार के बीच अनबन जैसी स्थिति है. बीते कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि उर्जित पटेल सरकार के कई फैसलों से नाखुश दिख रहे हैं.

 

Also Read: SBI के ग्राहकों के लिए बुरी खबर 31 अक्टूबर से निकाल पाएंगे सिर्फ इतने ही रुपये

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )