गिरिराज सिंह ने की जनसंख्या नियंत्रण पर क़ानून की मांग, बोले- इसके लिए जरुरत पड़ी तो पद से इस्तीफ़ा भी दे सकता हूँ

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजी से बढ़ रही जनसँख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की बेतहाशा बढ़ती हुई जनसँख्या को अगर नियंत्रित नहीं किया गया तो आगे गृहयुद्ध जैसे हालत पैदा हो सकते हैं.

 

गिरिराज सिंह ने कहा कि आज चाइना के बराबर हमारी जनसँख्या हो गयी है. चाइना ने अपनी जनसँख्या पर क़ानून बनाकर काबू किया लेकिन हमने नहीं किया. सरकार को इससे बचने के लिए अधिकतम 2 बच्चों वाला क़ानून बनाना चाहिए. वहीं क़ानून का उल्लंघन करने वाले का वोटिंग राइट समाप्त हो. उसपर आर्थिक प्रतिबंध लगे, क़ानून कड़ी कार्यवाई करे. देश में हजारों कैराना बन चुके हैं.

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस विषय पर बेहद गंभीर है, अगर जरुरत पड़ी तो इस क़ानून के लिए मैं अपने पद से इस्तीफ़ा भी दे सकता हूँ.

 

अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर गिरिराज सिंह बोले जिस दिन हिन्दुओं की आस्था जगेगी उस दिन मंदिर बनाने से कोई नहीं रोक सकता. फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के दिए बयान पर गिरिराज सिंह बोले नसीरुद्दीन शाह खाते यहाँ का हैं और गाते वहां का हैं.

 

बता दें गिरिराज सिंह भगत सिंह सेना व जनसँख्या समाधान के कार्यक्रम में शामिल होने नोएडा आये थे. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने केन्द्रीय मंत्री को प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

 

देखिये गिरिराज सिंह का पूरा वीडियो 

 

 

Also Read: गिरिराज सिंह बोले- किम जोंग उन जैसी हैं ममता बनर्जी, विरोधियों को मार डालती हैं

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )