Home Delhi Election Delhi Election Result 2025: कुमार विश्वास का AAP पर हमला, बोले –...

Delhi Election Result 2025: कुमार विश्वास का AAP पर हमला, बोले – यह उसकी ईश्वरीय हार है

Kumar Vishwas
Kumar Vishwas

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे शनिवार को घोषित हुए, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा। यह परिणाम दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा गया, खासकर AAP पार्टी के अंदर।

कवि कुमार विश्वास का बयान

मनीष सिसोदिया की हार पर उनके पुराने मित्र और पूर्व AAP नेता कवि कुमार विश्वास ने तीव्र प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं भाजपा को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे कार्य करेंगे। मुझे उस व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। अब दिल्ली उससे मुक्त हो चुकी है।”

Also Read – Delhi Election Result 2025: नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा ने दर्ज की शानदार जीत

यह उसकी ईश्वरीय हार है- कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि सिसोदिया की हार से यह सिद्ध हो गया कि अहंकार का अंत अवश्य होता है। उन्होंने इसे सिसोदिया की ‘ईश्वरीय हार’ करार दिया और कहा, “लोग इससे सीखेंगे और भविष्य में अच्छा काम करेंगे।” उन्होंने यह भी साझा किया कि मनीष की हार पर उनकी पत्नी, जो राजनीति से जुड़ी नहीं हैं, रो पड़ीं क्योंकि मनीष ने उन्हें यह कहा था कि अभी वह राजनीति में सक्रिय हैं।

सिसोदिया की हार का संदेश

कुमार विश्वास ने कहा कि यह हार न केवल मनीष सिसोदिया के लिए, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के लिए भी एक संदेश है। यह सबक है कि आत्मविश्वास और अहंकार में अंतर होता है, और राजनीतिक में यही फर्क साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

Secured By miniOrange