Oscar 2019: नैशनल अवॉर्ड विनर फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’ को ऑस्कर 2019 में मिली एंट्री

बॉलीवुड : साल 2019 के ऑस्कर के लिए इस साल आसामी फिल्म विलेज रॉकस्टार्स को आधिकारिक एंट्री मिल गई है. बता दें किये फिल्म साल 2017 में आई थी जिसे रिमा दास ने निर्देशित किया है. इस फिल्म का प्रीमियर 2017 के टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में विलेज रॉकस्टार को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार, सर्वश्रेष्ठ लोकेशन, साऊंड रिकार्डिंग और सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए पुरस्कार मिला था. 28 सितंबर को फिल्म को पूरे देश में रिलीज किया जाना है. वीकेएएओ मेट्रो शहरों के 30 स्क्रीन पर यह फिल्म पीवीआर पिक्चर्स और बुक माई शो के संयुक्त उपक्रम रिलीज होगी. वहीं असम में इसे कामख्य फिल्म द्वारा रिलीज किया जाएगा.

 

Image result for village rockstar

 

Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार

 

गौरतलब है कि ये फिल्म विलेज रॉकस्टार्स 10 वर्षीय धुनू की कहानी है जिसकी देखभाल उसकी विधवा मां करती है. परिवार गरीब है और बड़ी मुश्किल से भरण पोषण होता है. वहीं उन्हें बार-बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ता है लेकिन धुनू की विधवा मां एक मजबूत औरत है और स्थितियों ने उसे और भी मजबूत बना दिया है. बताते चलें कि इस फिल्म को 70 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाया जा चुका है और इसके चार राष्ट्रीय पुरस्कारों सहित 44 पुरस्कार मिल चुके हैं.

 

Also Read: अनूप जलोटा के बाद महेश भट्ट कर रहे खुलेआम अपने प्यार का इज़हार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )