IPL के पहले शतकवीर आईपीएल 12 में रहे अनसोल्ड, ले सकते है संन्यास

क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल पर पूरी दुनिया की नजर रहती है, और यहीं एक कारण है की आज आईपीएल दुनिया का सबसे आकर्षक कामयाब और कमाऊ लीग बन चुका है. 11 साल पहले जब इसकी नींव राखी गई थी तब लोगों को यह नहीं पता था की भविष्य में यह इतना बड़ा प्रारूप बन जाएगा. शुरुवाती दौर में लोगों को आग नहीं रहा था यह लीग इतना सफल होगा लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने कोलकाता नाइट राइडर की ओर से खेलते हुए 158 रन की ऐसी जोरदार नॉट आउट पारी खेली की सबके कायसों पर विराम लग गया.

 

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कोहली के बुरे बर्ताव पर कहा- ‘अपमानजनक’ और ‘मूर्खतापूर्ण’

जब ललित मोदी ने इस लीग के रचियता माने जाते है लकिन उन्होंने ये बिलकुल नहीं सोचा था की पहले ही मुकाबले में ये हो जाएगा. लेकिन किसने सोचा था आईपीएल को ऐसी शुरुवात देने वाला खिलाड़ी 2019 की ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएगा. गौरतलब है की आईपीएल के 11 सीजनों में खेलने वाले मैक्कुलम 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और बस आईपीएल में ही खेल रहे थे. लेकिन अब जबकि आईपीएल की किसी भी टीम ने उनको खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है को वह अब क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं.

 

Also Read: हो जाइए तैयार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 की यहां होगी नीलामी

पॉजिटिव सोच रखते है मैक्कुलम

एक रेडियो को चैनल से बात करते हुए मैक्कुलम ने खुद के ना चुने जाने पर निराश तो जताई साथ कहा कि, ‘ हर अच्छी चीज का एक अंत होता है. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि कुछ किवी खिलाड़ियों को चुना गया. मैं उन्हें शुभकामना देना चाहता हूं.’ मैककुलम ने आईपीएल के पिछले सीजन में 96 मैचों में बस 127 रन ही बनाए थे और उनकी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल में कुल 109 मुकाबले खेलने वाले मैक्कुलम ने कुल 2881 रन बनाए हैं और इस बार नीलामी में उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )