अलीगढ़: AMU में फिर लगे ‘हम लेकर रहेंगे आजादी’ के नारे, मचा बवाल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार रात धरने पर बैठे छात्रों ने एक बार फिर विवादित नारे लगाए और जमकर बवाल काटा. छात्रों ने बाब-ए-सैय्यद गेट पर धरना देते हुए ‘हम लेकर रहेंगे आजादी’ के नारे लगाए. आपको बता दें कि, AMU के छात्रों का 14 फ़रवरी से बाब-ए-सैय्यद गेट पर धरना जारी है.


Also Read: मुजफ्फरनगर: पुलवामा आतंकी हमले पर BSA की आपत्तिजनक टिप्पणी पर जमकर बवाल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

हालांकि, सोमवार को धरना समाप्त कराए जाने के लिए पुलिस-प्रशासन, एएमयू इंतजामिया व छात्रों के बीच बैठकों का दौर चला. एक तरफ जहां एएमयू परिसर में बैठक चल रही थी तो दूसरी तरफ बाब-ए-सैय्यद गेट पर लेकर रहेंगे आजादी, तुम्हें देनी होगी आजादी, लड़कर लेंगे जीने-मरने की आजादी, भाजपा से भी, आरएसएस से भी, योगी से भी आजादी… के नारे लगने शुरू हो गए. इस नारेबाजी की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.


नारे का जवाब नारे से

जिन्ना आंदोलन के समय लगे लेकर रहेंगे आजादी के नारों का जबाव हिन्दूवादी व छात्र संगठनों के द्वारा नारे लगाकर ही दिया गया था. तब नारे लगे थे कि हम देकर रहेंगे आजादी, अजमल-कसाब को दी थी आजादी, अब और भी देंगे आजादी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )