केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी पहुंचे गोरखपुर, गोरखनाथ मंदिर में किए महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी के दर्शन और पूजन किए।

Also Read : डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न

मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देश की समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया और गोरखनाथ पीठ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मंदिर के पुजारियों और महंतों ने उन्हें परंपरागत तरीके से आशीर्वाद प्रदान किया।

गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की और गोरखनाथ पीठ द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर केवल आध्यात्मिक आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Also Read – कुशीनगर: 2 दिन पूर्व पिटाई में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग और मंदिर प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के दौरान गोरखपुर की विकास योजनाओं पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं