उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद के भावनपुर क्षेत्र के कुलीपुर गांव के रहने वाले नजर मोहम्मद (Nazar Mohammad) उर्फ बादशाह का पाकिस्तानी कनेक्शन (Pakistani Connection) सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नजर मोहम्मद की फेसबुक आईडी पर पाकिस्तानी युवक के साथ फोटो को लेकर की गई है। एटीएस और एनआईए की टीम आरोपी नजर मोहम्मद से पूछताछ कर रही है।
फेसबुक पर पाकिस्तानी इब्राहिम की एके-47 के साथ फोटो
दरअसल, नजर मोहम्मद की फेसबुक आईडी पर पाकिस्तान के पेशावर में रहने वाले इब्राहिम का एके-47 के साथ फोटो अपलोड किया गया है। वहीं, एक अन्य फोटो में नजर मोहम्मद इब्राहिम के साथ नजर आ रहा है। यही नहीं, उसकी फेसबुक वॉल पर देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो भी है। नजर मोहम्मद के दोस्त ने इसका विरोध किया। इसके बाद भावनपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
इसके बाद पुलिस ने नजर को उसके घर से उठाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नजर का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया। पुलिस के अनुसार, नजर के साथ एके-47 लिए युवक पाकिस्तान के पेशावर का रहने वाला इब्राहिम है। उसके साथ नजर सात साल सऊदी अरब में रह चुका है। यह फोटो भी इब्राहिम के द्वारा फेसबुक पर डाली गई थी, जिसे नजर ने शेयर किया है।
नजर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का भी आरोप
भावनपुर पुलिस ने नजर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है। उसके बाद एटीएस, एसटीएफ, इंटेलीजेंस और सेना की इंटेलीजेंस टीम ने भावनपुर थाने पहुंचकर नजर से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि नजर छह साल पहले कैंटर चलाने के लिए नजर सऊदी अरब गया था। वहीं पर उसकी मुलाकात इब्राहिम से हुई थी। इसके बाद इब्राहिम उसका रूम पार्टनर बन गया। इनके साथ पंजाब के सिकंदर और फिरोज भी रहते थे। करीब दस माह पहले नजर भारत लौटा।
मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि नजर मोहम्मद के फेसबुक पर देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो मिली। उसका पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया, जिस पर जांच एजेंसियां काम कर रही हैं। उसके परिवार की गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )