मुजफ्फरनगर: अपने ऑफिस में खुद झाड़ू लगाते है डीएम, दूसरे लोगों को दे रहे स्वच्छता का संदेश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के डीएम अजय शंकर पांडेय शहर के नागरिकों के लिए एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं. डीएम ने प्रति दिन का 10 मिनट स्वच्छता अभियान को दिया हैं. उन्होंने अपने ऑफिस की सफाई में 10 मिनट का समय देकर जिले के लोगों के लिए प्रेरणा बनने का काम किया है.


Also Read: लखनऊ: जिस लावारिस बच्ची को घर लाये थे दारोगा, उसका कन्यादान कर निभाया पिता का फर्ज


डीएम अजय शंकर पांडेय ने अपने ऑफिस के बाहर लिखकर चिपकाया है कि ‘इस कमरे की सफाई मेरे द्वारा स्वयं की जाती है. कृपया इस कमरे को गंदा करके मेरे काम के बोझ को अनावश्यक रूप से न बढ़ाये’. प्रत्येक दिन 10 मिनट वह सफाई के लिए निकाल रहे हैं. डीएम ऐसा कर दूसरे लोगों स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.



Also Read: लखनऊ पुलिस के सिपाहियों ने ब्रेन हेमरेज के मरीज को दिया खून, SSP से मिली शाबासी


डीएम ने कहा कि इसकी शुरूआत उन्होंने खुद से की है. कार्यालय में पहुंचकर वह सबसे पहले 10 मिनट सफाई कार्य को दे रहे हैं. कमरे की साफ-सफाई स्वयं झाड़ू लगाकर करते हैं.


Also Read: यूपी: दंगा नियंत्रण के लिए विशेष बटालियन का होगा गठन, 3 महिला बटालियन की प्रक्रिया भी जारी, PAC को मिलेंगे 11 हजार नये जवान


डीएम ने जिले की जनता से भी अनुरोध किया है कि वह अपने 24 घंटों में से मात्र 10 मिनट का समय सफाई कार्य में दें. एक हजार सफाई कर्मियों से हम यह उम्मीद करें कि वह पूरे नगर को साफ कर देंगे तो यह न्यायोचित नहीं है. मात्र 10 मिनट का समय यदि प्रत्येक नागरिक देने लगे तो पूरा शहर चकाचक हो जाएगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )