मनमोहन के बाद अब पीएम मोदी पर बनेगी फिल्म, ये निभाएंगे मुख्य किरदार

आजकल बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है और बॉलीवुड में एक के बाद एक बायोपिक बनाई जा रही है. कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होतीं हैं तो कुछ फ़िल्में फ्लॉप. हालही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवनी पर ‘The accidental prime minister’ का ट्रेलर जारी किया गया है. हालकि ‘The accidental prime minister’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

 

Also Read: VIDEO: ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर पर मचा बवाल, मनमोहन सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

ख़बरों के अनुसार वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक बनाई जाएगी. जिसमें पीएम मोदी का रोल बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभाने वाले हैं. ख़बरों की मानें तो यह फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी. फिल्म के बारें अभी खुलकर जानकारी मीडिया को नहीं दी जा रही है. गौरतलब है 2019 का चुनाव नजदीक है, ऐसे में पहले सिंह और अब पीएम मोदी पर फिल्म बनना राजनीतिक मोड़ ले सकता है.

 

Also Read: सलमान संग शाहरुख खान ने उड़ाए सिगरेट के छल्ले, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

उमंग कुमार करेंगे डायरेक्ट

 

बता दें कि, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन फिल्म के लिए डायरेक्टर फाइनल हो गए हैं. पीएम मोदी की बायोपिक का डायरेक्शन डायरेक्टर . फिल्म की टीम पिछले डेढ़ साल से इसकी स्टोरी पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि संबंधित अथॉरिटीज से इजाजत के लिए जाने के बाद अब जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )