कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे एस. जयशंकर, ट्विटर पर जब महिला ने मांगी मदद, तो बोले..

देश के नए विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले ट्वीट में कहा था कि उनके लिए अपनी पूर्ववर्ती सुषमा स्वराज के पदचिह्नों पर चलना गर्व की बात होगी और उन्होंने शाम होते-होते इसका एक उदाहरण भी पेश कर दिया. दरअसल, सुषमा ट्विटर पर आने वाली शिकायतों और अपीलों को गंभीरता से लेने के लिए जानी जाती रही हैं. वह अपने पूरे कार्यकाल में दुनियाभर में मौजूद भारतीय डायस्पोरा की मदद के लिए काफी चर्चित रही हैं.


कार्यभार संभालते ही वह ‘एक्शन’ में आ गए हैं. दरअसल, शनिवार को एक महिला ने ट्विटर के जरिये मदद की गुहार लगाई. थोड़ी ही देर बाद विदेश मंत्री हरकत में आ गए और ट्विटर पर ही महिला को पूरी मदद का आश्वासन दिया. रिंकी नाम की महिला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा, ‘मेरी बेटी दो साल की है. मैं उसको वापस पाने के लिए 6 महीने से संघर्ष कर रही हूं. वह अमेरिका में है और मैं भारत में. कृपया मेरी मदद करें. मैं आपके जवाब का इंतजार कर रही हूं’.



महिला के ट्वीट के थोड़ी ही देर बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अमेरिका में हमारे राजदूत पूरी मदद करेंगे. कृपया आप सारी जानकारी उनके साथ साझा करें’. आपको बता दें कि आज ही एक और शख़्स ने विदेश मंत्री से मदद मांगी थी. मणिक चट्टोपाध्याय नाम के शख़्स ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिये विदेश मंत्री से मदद मांगी. वीडियो में शख़्स काफी परेशान और रोता हुआ दिखाई दे रहा है. वह कह रहा है कि मैं सऊदी में फंस गया हूं और इंडिया वापस जाना चाहता हूं, कृपया मेरी मदद करें. इस ट्वीट पर का भी विदेश मंत्री ने जवाब दिया.



दरअसल, कुछ लोग ऐसी आशंका जता रहे थे कि विदेश मंत्रालय पर कुलीन वर्ग की पकड़ फिर से मजबूत होगी और यह आम लोगों की पहुंच से दूर होगा. वहीं, कुछ लोग यह सवाल भी कर रहे थे कि क्या कूटनीति से सीधे विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे जयशंकर आम लोगों की परेशानी उसी प्रकार हल कर पाएंगे जैसा सुषमा ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान किया है.


Also Read: हार के बाद ममता के सांसद की धमकी, ‘हिन्दुओं’ से छीन लेंगे वोट डालने का अधिकार, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )