सीतापुर (Sitapur) जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र की एक चौकी से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम प्रधान की पत्नी ने एक दारोगा (Sub Inspector) पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि दारोगा रात में दबिश देने के बहाने उसके घर आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और न्याय की मांग की है।
दारोगा ने पकड़कर की गलत हरकतें
प्रधान की पत्नी का आरोप है कि बुधवार रात लगभग 12 बजे दारोगा एक अन्य युवक के साथ उसके घर पहुंचा। महिला उस समय घर के बाहर सो रही थी। दारोगा ने सबसे पहले महिला की चादर खींची, जिससे वह जाग गई। इसके बाद दारोगा ने उसके पति के बारे में पूछताछ की। जब महिला ने बताया कि उसका पति अंदर सो रहा है, तो दारोगा ने उसे पकड़ लिया और गलत हरकतें करने लगा। उसके साथ आए युवक ने भी उसे पीछे से जकड़ लिया।
Also Read: मेरठ: महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़, पुलिस ने पहले आरोपियों को छोड़ा फिर पकड़ा
महिला के अनुसार, दारोगा ने धमकी दी कि अगर वह उसे खुश कर दे तो उसके पति और बेटे पर कोई आरोप नहीं लगाएगा और न ही एफआईआर दर्ज करेगा। जब महिला ने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो घर के अन्य सदस्य वहां आ गए, जिसके बाद दरोगा और उसका साथी वहां से भाग निकले।
पिछली रंजिश का मामला
बताया जा रहा है कि यह मामला प्रधान के परिवार और एक युवक के बीच चल रही पुरानी रंजिश से जुड़ा है। आरोप है कि यह युवक प्रधान के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराता रहता है, जिसके चलते पुलिस अक्सर प्रधान और उसके बेटे की तलाश में उनके घर दबिश देती रहती है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )