इश्कबाज फेम रेहाना पंडित ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, निया शर्मा के साथ Lip Lock को लेकर विवादों में आ चुका है नाम

बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेस रेहाना मल्होत्रा अपने बोल्ड अंदाज को लेकर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं. रेहाना मल्होत्रा सोशल मीडिया पर जब भी अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तब सोशल मीडिया का तापमान काफी बढ़ जाता है. उनके फैंस इनकी तारीफों के पूल बांधना शुरू कर देते हैं. वहीँ इन दिनों भी रेहाना का बोल्ड लुक काफी चर्चा में बना हुआ है. रेहाना की वायरल हो रहीं इन तस्वीरों पर हज़ारों लाइक्स आ चुकीं है और लगातार कमैंट्स भी आ रहे हैं.


टीवी एक्ट्रेस रेहाना ने कई सीरियल्स में काम किया हुआ है, यही नहीं इन्होंने सीरियल जमाई राजा से होने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो इन दिनों कुमकुम भाग्य सीरियल में काम करती नजर आ रहीं हैं. रेहाना, अभिनेत्री निया शर्मा की खास दोस्त हैं. रेहाना उनके साथ काफी फोटोज डालती रहती हैं. रेहना और निया के बीच का लिप लॉक चर्चा का विषय बन चुका है. इससे पहले भी रेहाना ने कई बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. हाल ही में रेहना ने कुछ टॉपलेस फोटोज भी शेयर की थी.


Reyhna Pandit

Reyhna Pandit

Reyhna Pandit

Reyhna Pandit

Reyhna Pandit

एक्ट्रेस रेहाना और मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा काफी अच्छी दोस्त हैं. रेहाना और निया शर्मा के बीच लिप लॉक किसिंग का मामला चर्चा में काफी बना हुआ था. इससे पहले भी रेहाना ने कई बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. हाल ही में रेहना ने कुछ टॉपलेस फोटोज भी शेयर की थी.


Also Read: PHOTOS: चाहत खन्ना की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, हॉट अदा पर फिदा हुए फैंस



Also Read:
 PHOTOS: शमा सिकंदर ने फ्लोरोसेंट ग्रीन स्विमसूट में ढाया कहर, आपने देखीं तस्वीरें ? 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )