बॉलीवुड: फिल्मों के बाद आज कल का दौर वेब सीरीज का है, जिसमे आये दिन नई- नई वेब सीरीज लांच हो रही हैं. सेक्रेड गेम्स के बाद करण अंशुमन ने ‘मिर्ज़ापुर’ नाम की वेब सीरीज निकाली है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फज़ल जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं. यह वेब सीरीज आज-कल के युवाओं के दिलों-दिमाग पर छाई हुई है. इसमें पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी जैसे किरदार काफी चर्चा में हैं. सीरीज में श्वेता त्रिपाठी ने मास्टरबेशन सीन किया जिससे श्वेता लाइमलाइट में आ गई हैं, जिसे लेकर वे बेहद खुश हैं.
हाल ही में जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मीडिया में इस बारे में बात क्यों हो रही है? जब आप सीरीज देखेंगे तो आप इस सीन को याद भी नहीं रखेंगे. जब मुझे पता चला कि मुझे ऐसा सीन करना है तो मैंने करण से नहीं कहा कि हम यह सीन कैसे करेंगे? मुझे पता है पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं मास्टरबेशन सीन कम करती हैं.”
श्वेता ने आगे कहा, “जब मुझे पता चला कि इस सीन को लेकर लोग बातें बना रहे हैं तो मैं सरप्राइज हो गई. तब मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे लिए एक साधारण सी चीज हो सकती है औरों के लिए भले ही न हो.” इस सीन में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस एक एडल्ट किताब पढ़ रही हैं और उसी बीच मास्टरबेशन सीन करने लगती हैं.
Also Read: ऋचा चड्डा का खुलासा कोरियोग्राफर ने कहा था- थोड़ा सा पैंट नीचे कर लो कुछ