भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय के गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, आपने देखा ये Video!

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी समय से ट्रेंड बदलता नजर आ रहा है, पहले गाना कोई और जाता था, और उस गाने पर एक्टिंग कोई और करता था. लेकिन अब काफी हद तक ट्रेंड को बदलते हुए जो गाना जाता है वीडियो में भी उनको फिल्माया जाने लगा है. यही नहीं अब तो कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी विदेशों में होने लगी है. खेसारी, निरहुआ और पवन सिंह के अलावा अब कई नए धुरंधर स्टार्स भी भोजपुरी में आ चुके हैं. इन्हीं में से एक है रितेश पांडे जिनके गाने आए दिन इंटरनेट पर छाए रहते हैं. उनका गाना ‘हैलो कौन’ तो पहले ही हिट हो चुका है लेकिन हाल ही में उनका एक ऐसा ही भोजपुरी गाना जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस गाने में रितेश ताबड़तोड़ डांस और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.


यही नहीं रितेश के पहले भी कई गाने रिलीज हो चुके हैं और हिट भी हुए हैं लेकिन हाल ही में उनके इस पुराने गाने ‘करुआ तेल 2’ को दर्शकों का कुछ ज्यादा ही प्यार मिल रहा है. इस गाने में रितेश के साथ एक नई एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. ये गाना सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है. इससे पहले उनका एक ऐसा ही धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘हैलो कौन’ खूब पसंद किया जा चुका है.


https://youtu.be/cPQq4OkzOSk

इस गाने में आप देख सकते हैं कि रितेश पांडेय सरसों का तेल खरीदने निकली एक लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं और सरसों के तेल पर ही गाना गा रहे हैं. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि रितेश की हरकतों पर लड़की को काफी गुससा भी आ रहा है लेकिन रितेश डांस करके उन्हें रिझाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं इस दौरान एक पुलिसवाला भी उन्हें भगाने के लिए आता है लेकिन रितेश उन्हें भी मना लेते हैं. रितेश का ये गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.


Also Read: Bigg Boss 14: क्या घर से बाहर हो सकती हैं सारा गुरपाल! इस हफ्ते का शॉकिंग इविक्शन


Also Read: Photos: एक्ट्रेस राशि खन्ना की बोल्ड तस्वीरों ने मचाई सोशल मीडिया पर सनसनी 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.