मनसे नेता हत्याकांड के शूटर इरफान को UP STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, बोला- मिली थी 10 लाख की सुपारी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता की हत्या के मामले में शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते साल नवंबर में मनसे नेता जमील शेख की हत्या के मामले में एसटीएफ ने लखनऊ से गोरखपुर निवासी शूटर इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। मनसे नेता की हत्या का आरोपी शूटर इरफान (Shooter Irfan) करीब 5 महीने से फरार चल रहा था।


एसटीएफ ने शूटर इरफान को लखनऊ के विभूत खंड थाना क्षेत्र के कठौता झील के पास से पकड़ा है। आरोपी ने बताया है कि उसने मनसे नेता जमील शेख की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी ली थी। जमील शेख की हत्या महाराष्ट्र के ठाणे में गोली मारकर की गई थी।


Also Read: प्रतापगढ़: जमीन के नीचे ड्रमों में गाड़कर रखी थी 10 करोड़ की अवैध शराब, JCB से खुदाई कर पुलिस ने किया बरामद


हत्या की पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें बाइक सवार दो बदमाशों को पीछे से आकर जमील शेख की गोली मारकर हत्या करते हुए देखा गया था। जमील शेख मनसे के वार्ड अध्यक्ष थे। बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और जमील शेख को निशाना बनाकर उनपर गोली चला दी। सिर में गोली लगने से शेख ने दम तोड़ दिया था।


इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए थे। मनसे नेता एवं आरटीआइ कार्यकर्ता जमील अहमद शेख की थाणे में हत्या के बाद से महाराष्ट्र पुलिस को शूटर की तलाश थी। शूटर को शनिवार को एसटीएफ मुख्यालय में मीडिया के सामने भी पेश किया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )