तारक मेहता की रीता रिपोर्टर ब्रा की स्ट्रैप फ्लांट करने पर हुईं ट्रोल, पति ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री का जबरदस्त शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी पसंदीदा और सराहा जाने वाला शो है. इस शो की TRP काफी जबरदस्त चलती है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. इस शो के किरदार भी काफी अतरंगी हैं जो बहुत पॉपुलर हैं. इस शो की एक्ट्रेस प्रिया आहूजा काफी लंबे समय से शो से भले गायब है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद वह ट्रोलिंग का शिकार हो गई, कारण सिर्फ इतना था कि तस्वीरों में वह ब्रा की स्ट्रैप को फ्लांट करती दिखाई दे रही थीं. ट्रोल्स ने जब उन्हें निशाना बनाया तो उनके पति और शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने इसका जवाब अच्छे से दिया.


तारक मेहता की रिपोर्टर प्रिया आहूजा ने इन दोनों तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह ब्रा की स्ट्रैप एक्सपोज करते दिखाई दे रही हैं. प्रिया तस्वीरों में ब्लू डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर में प्रिया का स्टनिंग लुक में दिखाई दे रही हैं.


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘जो भी आपकी आत्मा के लिए अच्छा है बस उसे कर डालिए’. इस तस्वीरों को उनके पति मालव राजदा ने क्लिक की है.


Priya Ahuja , Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Priya Ahuja aka Rita Reporter, Rita Reporter Trolled, Malav Rajda give answer to trolls, रीता रिपोर्टर, प्रिया आहूजा

प्रिया आहूजा ने ट्रोल्स को सभ्यता का पाठ पढ़ाना शुरू ही किया था की उनके भी बचाव में उतर आए. एक यूजर के भद्दे कमेंट पर उन्होंने लिखा- ‘अपनी मां या बहन को भी बोल के देख, देख जरा क्या रिएक्ट करते हैं’.


आपको बता दें की, इस शो से वो काफी समय से दूर हैं जब से वो प्रेग्नेंट हुई हैं तब से उनका इस शो से बाहर जाना तय हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने पति और बेटे अरदास के साथ गुजरात की यात्रा नहीं की, जहां सिटकॉम का आउटडोर शूट किया गया था. क्योंकि महाराष्ट्र लॉकडाउन में था. हालांकि, जैसे-जैसे चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, कास्ट और क्रू मुंबई लौट आए हैं. लोकप्रिय गोकुलधाम सोसायटी में सामान्य शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है.


Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )