HBD Mahika Sharma: जब Porn स्टार संग रिलेशनशिप पर मचा था बवाल, लोगों ने सुनाई थी खरी-खोटी

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस माहिका शर्मा जो ‘रामायण’, ‘एफआईआर’ जैसे टीवी शोज और ‘मर्दानी’ फिल्म में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं आज अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. माहिका शर्मा का जन्म हरियाणा में हुआ था. ‘मिस्टर जो बी कार्वाल्हो’ और ‘चलो दिल्ली’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं माहिका विभिन्न चैरिटी और एनजीओ का हिस्सा रही हैं. यही नहीं महिका ने वेश्यावृत्ति को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए रत में मानवाधिकारों, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए काम किया है. इतने सभी अच्छे काम करने के बाद भी एक माहिका के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था कि जब उन्हें एक पॉर्न स्टार से दोस्ती के बाद लोग उन्हीं को ताने सुनाने लगे थे.


क्या है पोर्न एक्ट्रेस से दोस्ती के पीछे की कहानी-
बात दरअसल उन दिनों की है जब माहिका शर्मा ‘द मॉडर्न कल्चर’ में पॉर्न स्टार डैनी डी के साथ काम करने का फैसला किया तो लोगों ने यह मानकर उनके साथ भेदभाव करना शुरू कर दिया कि वे एक सेक्स वर्कर हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि इस वजह से उनकी मां और उन्हें दोनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था.


इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा, खुद को सही ठहराने के बजाय मैंने तुलना की कि एक सेक्स वर्कर कितनी दयनीय जिंदगी जीती है और अपने ऊपर लगे गलत आरोपों पर सफाई देने के बजाय मैंने ठाना की मुझे यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए काम करना है.


Mahika Sharma compared to Assam' Mamoni Baideo. - JustShowBiz

एक्ट्रेस महिका शर्मा ने आगे कहा था कि मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि हमेशा महिलाओं पर ही उंगली उठाई जाती है. उन्हें ही टारगेट किया जाता है. उन्होंने कहा था कि हमारे समाज में महिलाओं को आसानी से टारगेट किया जाता है. समाज महिलाओं की सुरक्षा जैसी चीजों की बातें करता है, लेकिन जरूरत के वक्त कोई खड़ा नहीं होता.


Also Read: Bigg Boss 15 को होस्ट करेंगे करण जौहर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे Boycott


Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं