भारत की एयरस्ट्राइक में तबाह हुए पाक के 15 पेड़, UN में शिकायत करेगा पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ की गयी भारत की एयरस्ट्राइक का धमाका पाकिस्तान के कानों में अभी तक गूंज रहा हैं. इस बात से पाकिस्तान इतना बौखला रहा है कि इसको लेकर वह संयुक्त राष्ट्र (UN) जा रहा है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की एयर स्ट्राइक में उनके यहां के 15 पेड़ गिराए हैं, जिसकी शिकायत वह UN में करेंगे. संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ पाकिस्तान शिकायत तक कर रहा है. पाकिस्तान का दावा है कि भारत की एयरस्ट्राइक में उनके कई पेड़ तबाह हुए हैं और उनके यहां के जंगलों को नहीं हानि पहुंचाई गयी है.


Also Read: सीमा के उस पार भी उठी विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की मांग, तस्वीरें हुई वायरल


हमले में हुए नुकसान की रिपोर्ट होगी तैयार

एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान की क्लाइमेट चेंज मंत्री मलिक आमिन असलम ने कहा कि भारत के विमानों ने हमारे जंगलों को नुकसान पहुंचाया है, जो कि ईको-टेरेरिज्म है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अभी इस बात को जांच रही है कि इस हमले में कितना नुकसान हुआ था, जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और संयुक्त राष्ट्र में शिकायत करेंगे. वहीं भारतीय सेना ने दावा किया है कि हमारी एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं, हालांकि पाकिस्तान इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं है. भारत ने कहा है कि इस हमले में बालाकोट में मौजूद कुछ घर टूटे हैं और एक व्यक्ति घायल हुआ है. पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि इसमें सिर्फ 15 पेड़ टूटे हैं, ना किसी की मौत हुई है.



जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को किया तबाह

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के दोषी जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकाने पाकिस्तान के बालाकोट थे. इन्हीं ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की थी. जिसमें जैश के ठिकानों को तबाह किया गया था. इसी स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत की वायुसीमा में घुसने की हिमाकत की थी, जिन्हें भारत के विमानों ने खदेड़ दिया था.


Also Read: शख्स का एलान- विंग कमांडर अभिनंदन पाक से जिंदा न लौटे तो मनाऊंगा जश्न, तौसिफ अजहर गिरफ्तार


पाक ने किया सऊदी अरब की बैठक में जाने से इंकार

भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक से ही पाकिस्तान इतना बौखलाया है कि उसने सऊदी अरब में चल रही इस्लामिक देशों की बैठक में भी जाने से इंकार कर दिया. गौरतलब है कि इस बैठक में भारत की सुषमा स्वराज बतौर अतिथि पहुंची हैं. वहां पर उन्होंने कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी एक अकेले देश के लिए नहीं है. हमें मिलकर इससे लड़ना होगा. हमारी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है, किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. इस्लाम धर्म शांति का संदेश देता रहा है.


Also Read: मुस्लिम देशों के मंच से बोलीं सुषमा-अल्लाह के 99 नामों में से किसी का भी अर्थ ‘हिंसा’ नहीं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )